औरैया आरटीओ विभाग के सिपाही का आडियो हुआ वायरल, ऑडियो में 40 हजार से ऊपर की डील की हो रही बात
औरैया आरटीओ विभाग के सिपाही का आडियो हुआ वायरल, ऑडियो में 40 हजार से ऊपर की डील की हो रही बात
सिपाही 40 हजार से ऊपर की डील की बात के साथ ही मेडम के न मानने की बात को भी कहा!
औरैया (उत्तर प्रदेश)-
औरैया जनपद में आरटीओ विभाग में किस तरह चल रहा अवैध वसूली की इंट्री का खेल हुआ उजागर। तो वही एक सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ है कि किस तरीके से मोबाइल पर गाड़ी छोड़ने की डील हो रही है और डील नहीं हुई तो गाड़ी का चालान भी बाद में कर दिया जाता है। आडियो में दिवान जी खुलेआम मोबाइल से 40 हजार से ऊपर की डील की बात करते नज़र आ रहे है साथ ही मेडम के न मानने की बात भी कह रहा है।वही इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने बताया कि यहां की मेडम साहिबा हर महीने गाड़ियों से 5000 रुपए तक कि इंट्री लेती है और गाड़ी पकड़े जाने पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ी दी जाती है। जबकि पीटीओ रिहाना बानो के साथ चल रहे सिपाही ब्रजेन्द्र यादव गाड़ियों की डील करते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया आरटीओ विभाग के सिपाही का एक ऑडियो वायरल हो रहा है ऑडियो के वायरल होने से विभाग में हड़कम मच गया जिसके बाद आरटीओ विभाग के एआरटीओ ने ऑडियो को संज्ञान लेते हुए बताया कि यह ऑडियो ब्रजेन्द्र सिपाही का लग रहा है जिसकी जांच भी की जा रही है और जल्द ही जांच पूरी कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। यदि हम ऑडियो की बात करे तो ऑडियो में जो सिपाही बात कर रहा वह पीटीओ रियाना बानो का सिपाही बताया जा रहा है जहा यह सिपाही फोन पर किसी दलाल से गाड़ी छोड़ने की डील कर रहा है और दूसरी तरफ दलाल 40 हजार रुपए लेकर गाड़ी छोड़ने की बात कह रहा है और साथ ही अपना हिस्सा भी निकलने को कहता नज़र आ रहा और साथ ही मेडम के न मानने की बात कहता सुनाई दे रहा है।इस पूरे मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर विकास गुप्ता ने आरटीओ विभाग के अधिकारियों के चल रहे खेल को बताया कि किस तरीके से रिहाना बानो महीने मे गाड़ियों से ओवर लोडिंग की पाँच हजार तक की इंट्री लेती है ! और गाड़ी को भी पकड़ती है जिसमे मोटी रकम की डील होती है और जब डील नही हो पाती तो उस का चालान भी कर देती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know