New
औरैया में कंटनेर की टक्कर से एक युवक की मौत व 25 भेड़ो को रौंदा-जानिए कारण
औरैया में कंटनेर की टक्कर से एक युवक की मौत व 25 भेड़ो को रौंदा-जानिए कारण
औरैया जिले के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र में कंटेनर की टक्कर से सूरजपुर गांव के पास एक युवक की मौत हो गई। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन ढूंढने निकले, तो शव सड़क किनारे गड्ढे में खून से लथपथ मिला। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बिधूना मार्ग पर जाम लगा कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
ऐरवाकटरा के गुलालपुर निवासी तिलक सिंह का बेटा सहदेव (30) इटावा में डंपर चालक था। पिता ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब सात बजे सहदेव खेत में पानी लगाने के लिए निकला था। देर रात 10 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच जानकारी हुई कि सूरजपुर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 25 भेड़ों को रौंदने के बाद ट्रैक्टर में टक्कर मारी थी इस पर परिजनों ने गांव के दिनेश व लाखन सिंह समेत अन्य लोगों के साथ तलाश शुरू की। रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास सहदेव का अंगौछा व शव खून से लथपथ शव गड्ढे में पड़ा मिला। इसके चोटों के निशान देखकर परिजनों ने बिधूना मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। वहीं, मार्ग से निकल रहे एक ट्रक में भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी सूचना पर ऐरवाकटरा थाने की पुलिस फोर्स व बिधूना सीओ महेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। हादसे के बाद से पत्नी अर्चना, मां मिथलेश समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि जिस कंटेनर ने भेड़ें कुचली थीं, उसी ने पहले सहदेव को टक्कर मारी थी।इसी बचने के भागने में ट्रैक्टर से टकराया था। थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि भाई ब्रजेंद्र कुमार की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चालक रवि शंकर निवासी हरचंद्रापुर को हिरासत में लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know