औरैया पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी रिटायर टीचर की हत्या
औरैया पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी रिटायर टीचर की हत्या
संवाददाता बल्लू शर्मा
बुढापे की उम्र में प्यार का चढ़ा ऐसा जुनून की सात फेरे लेने वाले पति को बुढ़ापे में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर मार दिया लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर जब सख्ती से की पूछताछतो खुला ऐसा मामला जिसे सुनकर सभी को पतिपत्नी के पवित्र रिश्तेपर शर्म आ जाये ।
कहते है कि प्यार अंधा होता है और प्यार में अंधे प्रेमी प्रेमीका किसी भी हद तक जा सकते है , अपने प्यार को पाने के लिए किसी की हत्या तक कर सकते या फिर खुद की जान भी दे सकते है ।
अवैध संबंधों की जानकारी जब पति को हुई और प्रेम सम्बन्धो में बाधक बन चुके पति को उसकी पत्नी और बूढ़ी पत्नी के बूढ़े प्रेमी जोकि मृतक का मौसेरे भाई है , गला दबाकर हत्या कर दी ।
यूपी औरैया जनपद के सदर कोतवाली पुलिस को विगत 4 जुलाई को एक फोन कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने बताया था कि संदिग्ध हालातों में एक वृद्ध की मौत है लेकिन यह मौत हत्या प्रतीत होती है , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम उडनपुरा पहुंची और और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कार्रवाई में जुट गई पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतक की पत्नी को अपनी कस्टडी में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया सच्चाई को सुनकर देख कर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए रिश्ते तार-तार हो जाए ।
पुलिस के अनुसार मृतक आनंद दिक्षित जोकि सरकारी टीचर थे अभी रिटायर हुए थे , मृतक की पत्नी सुनीता देवी का मर्तक के मौसेरे भाई भुवनेश से अवैध सम्बंध थे , इन अवैध संबंधों की जानकारी जब मृतक को हुई अपना राज खुल जाने के भय से पत्नी और उसके प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या कर दी लेकिन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए हत्या का सफल खुलासा किया और हत्यारे प्रेमी प्रेमीका को जेल भेज दिया गया है ।
कहा जाता है कि पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है सात फेरों की 7 कसमें खाने वाली सुनीता देवीने सभी रिश्तों को कलंकित करतेहुए न सिर्फ अपने पतिसे बेवफाई करतेहुए पति की हत्या कर दि बल्कि मृतक के मौसेरे भाई के साथ अवैध सम्बंध भी थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know