इनरव्हील गोल्डन कल्याणी ने किया वृक्षारोपण के साथ पिकनिक का आयोजन
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
उरई। इनरव्हील क्लब ऑफ उरई गोल्डन कल्याणी ने वृक्षारोपण और पिकनिक का सफल आयोजन निशा राजपूत के फार्म हाऊस (विजय विक्रम के पास)राठ रोड उरई में किया ।वृक्षारोपण" एवं पिकनिक, मौज मस्ती और साथ ही साथ हेल्दी कुकिंग प्रतियोगिता भी रखी गई । जिसमें उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी रखे गए ।
सर्वप्रथम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नीम ,बरगद , बेल , एवं अशोक इत्यादि के पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों की सुरक्षा हेतु क्लब की ओर से ट्री गार्ड भी लगवाए गए। इसके बाद हेल्दी नाश्ते की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोल्डन कल्याणी से निधि गुप्ता प्रथम ,संगीता द्विवेदी द्वितीय और रेखा गुप्ता तृतीय स्थान पर रही । वहीं दूसरी तरफ इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी क्लब की शिखा सक्सेना और रजनी सेठ संयुक्त रूप से प्रथम ,अपराजिता और मनीषा द्वितीय एवं नीलम श्रीवास्तव और जया श्रीवास्तव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही । इस दौरान आई.पी.पी. एवम सी.जी.आर.अरुणा सक्सेना , चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रीति बंसल की उपस्थित से वातावरण गौरवान्वित हुआ ।
इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की प्रेसिडेंट सुधा पाल,सेक्रेटरी अपराजिता , ट्रेजरर वंदना श्रीवास्तव , आई एस ओ ऊषा सेठ के साथ अलका कठिल, रजनी सेठ ,मनीषा द्विवेदी , जया श्रीवास्तव ,मनीषा सक्सेना ,सुनीता राज ,शिखा सक्सेना ,मंजू रावत,सीता खरेइत्यादि उपस्थित रहे।
इस मौके पर गोल्डन कल्याणी की प्रेसिडेंट कल्पना कनकने , सेक्रेटरी संगीता द्विवेदी ,रेखा गुप्ता ,निधि गुप्ता मीनल इटोंडिया ,अंजलि इटोंडिया भी मौजूद रहे । प्रेसिडेंट सुधा पाल ने कहा की स्वस्थ पअर्यवरं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रीति बंसल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । अरुणा सक्सेना ने मुक्त कंठ से स्वस्थ प्रतियोगिता की प्रशंसा की ओर सुव्यवस्था के लिए निशा राजपूत का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know