पैदल गश्त कर पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
पैदल गश्त कर पुलिस ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
रुरुगंज,औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने कस्बा, चौक चौराहे, बाजार आदि में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रविवार को क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व बिधूना कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने कस्बा रुरुगंज में गश्त का नेतृत्व किया। पुलिस अफसरों ने गश्त के दौरान लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा। पुलिस ने कहा कि किसी भी घटना को घटने से पहले यदि स्थिति को भांप लिया जाए और इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दे दी जाए तो क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सकती है। समय से घटनाओं की जानकारी होने पर उसे रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकते हैं। पुलिस कर्मियों ने लोगों को गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know