*जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में धुमधाम से मनाया गया सी एस सी दिवस*
*जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में धुमधाम से मनाया गया सी एस सी दिवस*
उत्तर प्रदेश न्यूज़़ 21 औरैयाा संवाददात
औरैया -: भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम *सी एस सी ई गवर्नेन्स* के स्थापना दिवस के मौके पर जिले के 800 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में *CSC दिवस* धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पे ज़िले में CSC के द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र के ऑफिस में केक काट कर एवं CSC के विभिन्न सेवाओ में उत्कृट कार्य करने वाले VLE को सम्मानित किया गया। इस अवसर पे ज़िले के *CSC बाल विद्यालय* बच्चो को को पुस्तक एवं पेंसिल का वितरण किया गया, इस अवसर पे कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार व आनंद सोनी ने बताया कि आज CSC दिवस के अवसर पे जिले के लगभग 800 से ज्यादा सेंटर पे मनाया गया और इस अवसर पे ग्रामीण को PMFBY, किसान KCC, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, और CSC पे उपलब्ध 200+ से ज्यादा सेवाओ के बारे में जागरूक किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला समन्वयक अनुज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया विजन को ग्रामीण स्तर पे आज सच्चे रूप में CSC ही साकार कर रही है ,आज समय मे चाहे कोई फार्म भरना हो, पैसे निकालना हो या पेंशन के लिए KYC सब काम आज उनके गांव में ही हो जाता है और छोटे छोटे काम के लिए सरकारी विभाग के चक्कर नही लगाना पड़ता ,बल्कि बड़ी सुगमता के साथ आज सभी काम उनके गांव में ही हो जाता है। आगामी समय मे भी बहुत सी सरकारी योजना कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know