बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ दिबियापुर के भक्त
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया । बम-बम भोले के जयकारों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शनों को 17 सदस्यीय जत्था अमरनाथ रवाना हुआ। जत्थे को बाबा बर्फानी सेवा समिति के सेवादार पूर्व चेयरमेन के पुत्र मनीष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रामजी पोरवाल सभासद मालती देवी आशीष जैन आदि लोगों ने अमरनाथ जाने वाले भक्तों का तिलक और माला पहनाकर उत्साहवर्धन और उन सभी की यात्रा सकुशल पूरी हो यही कामना करते हुऐ बम बम बोले का जय घोष करके सभी 17 बाबा के भक्तों को विदा किया ।, ये जथ्था 21 जुलाई को बाबा अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा जो माता वैष्णो देवी माँ खीर भवानी शिव खोड़ी आदि देव स्थलों के भी दर्शन करके वापस आयेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know