औरैया में बाइक की टक्कर से महिला की मौत,रोडवेज डिपो में थी कार्यरत
औरैया में बाइक की टक्कर से महिला की मौत,
रोडवेज डिपो में थी कार्यरत
सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता :औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही महिला को एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। वहीं, मौके से गुजर रहे यातायात पुलिसकर्मी आशीष सचान ने उन्हें ऑटो द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला औरैया रोडवेज डिपो में लिपिक के पद पर तैनात है। वह उन्नाव से ड्यूटी करने औरैया आ रही थी। सूचना पाकर रोडवेज के कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, जनपद उन्नाव के शुक्लागंज निवासी कृष्णा मिश्रा रोडवेज में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।
सोमवार को वह अपनी ड्यूटी करने के लिए बस द्वारा औरैया आ रहीं थी। वह खानपुर एवं जालौन चौराहे के बीच में राइस मिल के सामने उतरी और सड़क पार करने लगी। उसी दौरान कानपुर से इटावा की ओर जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे सड़क पर गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं से गुजर रहे यातायात के कर्मी आशीष सचान ने घायल महिला को ऑटो रोककर उसे 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मामले की जानकारी पाकर रोडवेज डिपो के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। उनके द्वारा जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know