पीड़िता व उसके पति को पूछताँछ के लिये बुलाया जयपुर फिर की अश्लीलता
पीड़िता व उसके पति को पूछताँछ के लिये बुलाया जयपुर फिर की अश्लीलता
औरैया, अजीतमल बाबरपुर स्लामनगर की एक महिला अफरोज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री तथा राजिस्थान गहलोत सरकार को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, अफरोज पत्नी मान खां निवासी पुत्र निवासी स्लामनगर कस्बा बाबरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उ.प्र. का पुत्र साबिर जोकि राजिस्थान जयपुर की नगर निगम कालोनी में रहता था व मजदूरी करता था , पीड़ित अफरोज ने बताया है, घटना दिनांक 02/07/2022 की हैकि, अनिस पुत्र जुम्मा खां निवासी 171ए हजरत अली नगर रामगढ़ मोड कर्बला ब्रहापुरी जयपुर की पुत्री आफरीन उम्र करीब 17 वर्ष अचानक कहीं चली गई है, आफरीन के अचानक घर से कहीं चले जाने के बाद से ही पीड़िता का पुत्र साबिर भी लापता है, जिसका मोबाइल नंबर लगातार बन्द है, तथा अनिस पुत्र जुम्मा ने पीड़िता के पुत्र साबिर के बिरुद्ध सक के आधार पर अपनी पुत्री आफरीन को ले जाने की शिकायत थाना ब्रम्हापुरी जयपुर में देकर मु. सं. 0185/2022 धारा 363 एवं 366 दर्ज करा दिया है, इसके बाद थाना बृम्हापुरी में तैनात दरोगा साबिर ने पीड़िता व पति मान खां से पूँछताछ के लिये जयपुर बुलाया गया जिसपर दिनांक 06/07/2022 को पीड़िता व उसका पति बिना किसी दबाव के अपनी स्वेक्षा से जयपुर पहुंची और उक्त दरोगा साबिर को कॉल करके अपने आने की सूचना दी जिसपर दरोगा साबिर ने पीड़िता व उसके पति को देहली रोड पुलिया न. -2 ईदगाह पार्क में रुकने को कहा जिसपर पीड़िता अफरोज व उसका पति मान खां एवं भान्जा असगर खान ईदगाह पार्क में बैठकर दरोगा जी के आने का इंतजार कर रहे थे परन्तु समय दोपहर करीब 10:00 बजे के आसपास वहाँ करीब 12 से 15 लोग आकर प्रार्थिनी से उसके पुत्र साबिर के संबंध में पूँछताछ करते हुये अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुये पीड़िता व उसके पति के साथ धक्कामुक्की, मारपीट करते हुये आठ घण्टे के अन्दर उक्त साबिर को उक्त अनिस के सुपुर्द ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे तभी पीड़िता व उसके पति को प्राणों की सुरक्षा के लिये उक्त दरोगा को बार बार मोबाइल से कॉल करते रहे परतु उक्त दरोगा ने कॉल तक रिसीव नही की, तथा पीड़िता व उसका पति उक्त अज्ञात लोगों से बार बार कहता रहा कि उसे साबिर के संबंध में कोई जानकारी नही है यदि हमें कहीं से कोई सुराग लगता है तो मैं आप लोगों को तत्काल बतायेगा इसके बाद भी उक्त अज्ञात लोगो द्वारा पीड़िता व उसके पति से अश्लीलता करते हुये जलील कर जान से मारने की धमकी देते रहे, जिससे वह अपने पति भयवश वहाँ से जान बचाकर भाग निकली जिसके बाद से पीड़िता व परिजनों में अनिस व इनके साथियों सहित थाना बृम्हापुरी पुलिस से भयभीत है क्योंकि उपरोक्त दरोगा साबिर पुनः अफरोज व उसके पति आदि परिजनों को जयपुर आने के लिये दबाव बनाते हुये मुकदमा लिखकर जेल भेजनें की धमकी दे रहा है,
पीड़िता अफरोज ने बताया है कि यह घटना साजिश पूर्ण घटित करके अनिस के ही खास एवं नजदीकी रिश्तेदारों ने मिलकर इनकी पुत्री आफरीन को गायब/अपहरण करा इनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिये की है और पीड़िता के पुत्र साबिर को उपरोक्त घटना का आरोपी बनाकर उसकी हत्या करने आदि का प्रयास कर रहे है, जबकि उपरोक्त मामले में अनिस के नजदीकी परिजनों/रिश्तेदारों सहित आरोपी साबिर सहित प्रार्थिनी पक्ष के सभी परिजनों के मोबाइल नम्बरों की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष न्यायिक जांच पड़ताल करा दोषी व्यक्तियों के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने के लिये , पीड़िता ने उप्र प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री तथा राजिस्थान की गहलोत सरकार, प्रधानमंत्री आदि कई उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know