सम्मान समारोह में विधायक ने मेधावियों का हौसला बढ़ाया
ब्यूरो कालपी जालौन
रविवार को एम एस वी इंटर कालेज कालपी में प्रमुख समाजसेवी चिकित्सक डॉ नरेश मैहर की अध्यक्षता में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मेधावियों का सम्मान करके उत्साह वर्धन किया गया।
विद्यालय के प्रसाद भवन में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि विधालय में अनुशासित माहौल से पढ़ने वाले छात्र छात्राये मेधावी तथा संस्कारवान होते है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें तथा विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करें।
समारोह मे उन्होंने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं
गगन गुप्ता, कशिश शर्मा , अभिषेक द्विवेदी, आदि को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की। विद्यालय के प्रबंधक डा नरेश मैहर ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1926 में हुई थी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भविष्य में विधायक से लेकर आईएएस तक बने हैं। उपप्रबंधक मेजर गिरजा दत्त त्रिपाठी, नवाव सिंह यादव,जय खत्री,शिव बालक सिंह यादव, मनोज चतुर्वेदी, अरविंद द्विवेदी, प्रेस क्लब पार्टी के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी शिक्षक प्रदीप तिवारी वीरेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी ने आगंतुकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का
संचालन शिक्षक आंनद शर्मा द्वारा किया गया। दिलचस्प बात यह रही कि सम्मान तथा प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
फोटो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know