जिले में शांतिपूर्वक अदा हुई ईदउल अजहा (बकरीद) की नमाज।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन ने संयुक्त रूप से रखी निगरानी।
*ब्यूरो जालौन*
जालौन, जनपद जालौन की सभी मस्जिदों ईदगाह में शांतिपूर्वक तरीके से नमाज अदा की गई इस मौके पर पूरे जिले में प्रशासन सतर्क रहा । कदौरा कस्बे में स्तिथ ईदगाह पर ईदउल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गई,नमाज के बाद देश मे अमन और शांति के लिये दुआएं मांगी गई। नगर व क्षेत्र की मस्जिदों व ईदगाह में ईदउल अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गई बाद में मुल्क में अमन और शांति के लिये दुआए की गई ,इस दौरान जामा मस्जिद पेस ईमाम रहीस खान साहब ने कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है यहां मोहब्बत का राज रहा , नमाज अदा करने के बाद लोगो को अपील करते हुये बताया कि सरकार की गाईड लाईन का ख्याल रखते हुये प्रतिबंध जानवर पर कुर्बानी न कराये कुर्बानी करते समय टेंट कनात लगकर करे जिससे किसी को परेशानी न हो और जानवर के बचे हुये अवशेस इधर उधर न फेके उसकी गंदगी नालियो में न बहाये अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंग ने बकरीद मुबारकबाद देते हुये कहा कि कुर्बानी करने के बाद गंदगी नालियो व इधर उधर न फेके नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी व टैक्टर का प्रयोग करे,जिससे किसी को परेशानी न हो।
थानाध्यक्ष उमाकान्त ओझा भी अपने दलबल के साथ ईदगाह में मौजूद रहे,और सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हुये शांति बनाए रखने की अपील की
थानाध्यक्ष उमाकान्त ओझा भी अपने दलबल के साथ ईदगाह में मौजूद रहे,और सभी को बकरीद की मुबारकबाद देते हुये शांति बनाए रखने की अपील की
इस दौरान, अक़ील शाह,सुल्तान अहमद,इमरान सभसाद,सगीर खान,शकूर बक्स, रानू मंसूरी,राज खान,मेजान खान, आदि मौजूद रहे।
*कालपी क्षेत्र की आधा दर्जन मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज में मांगी दुआयें*
धर्म नगरी कालपी में त्याग एवं कुर्बानी का प्रतीक ईद उल अजहा बकरीद का पर्व धूमधाम पूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया। शाही ईदगाह समेत आधा दर्जन मस्जिदों हजारों नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करके मुल्क एवं कौम की खुशहाली तथा तरक्की के लिए दुआएं मांगी। निर्धारित समय से पौन घंटा बिलम्ब से पौने नौ बजे ईदगाह मैं पेश इमाम मौलाना नजमुल हुदा इमामत में नमाज अदा की गई। दरगाह खानकाही जामा मस्जिद राजेपुरा में मुफ्ती शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती द्वारा हजारों नमाजियों को ईद की नमाज अदा कराई। अपनी तकरीर में उन्होंने बकरीद के पर्व में होने वाली जानवरों की कुर्बानी के बारे में बताते हुए अल्लाह की राह में चलने का आव्हान किया। मौलाना ने बच्चों की शिक्षित कराने पर जोर दिया।बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज इरशाद अशरफी की इमामत में सुबह पौने आठ बजे नमाज अदा की गई। खजूर मस्जिद में कारी कारी अब्दुल समी के द्वारा नमाजियों को नमाज अदा कराई गई।मुढ़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दाबर रजा की इमामत में नमाज संपन्न हुई। सुभान मस्जिद हरीगंज तथा गुलौली गांव की 3 मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज परंपरागत तरीके से आयोजित की गई।शाही ईदगाह में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार,कमर अहमद, अमर सिंह चंदेल, अरविंद राठौर, जगराम पाल, इमरान शेख, इरफान अंसारी सभासद, महेंद्र कुमार गौतम,प्रेस क्लब के अध्यक्ष सलीम अंसारी, इंतजामिया कमेटी के सेकेट्री हसीब मास्टर, हाजी एहसान,हाजी अब्दुल खालिक, एनुल हसन मंसूरी आदि ने गले मिलकर ईद के पर्व की मुबारकबाद दी।
*मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआओं के लिये उठे हजारों नमाजियों के हाथ*
बड़ी मस्जिद कालपी में इमाम हाफ़िज़ इरशाद अशरफी ने भारी संख्या में लोगों को बकरीद की नमाज़ अदा कराई। उन्होंने देश मे अमन शान्ति रहने की दुआएं कीं । जिसमे मुफ़्ती तारिक बरकाती , तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा , हाफिज सद्दाम ,वसीम खलीफा , इस्माईल , हारून , इस्माईल रहमानी , अशफाक , कामिल , अतीकुर्रहमान , अनवार अहमद , मुईन , वकील सुनार , गुलाम वारिस , उमर अंसारी समेत सभी सेकड़ों लोगों ने नमाज़ अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। नमाजियों ने खुशहाली तथा तरक्की के लिए दुआएं मांगी।
*सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम*
ईद उल अजहा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कालपी नगर में चप्पे-चप्पे में पुलिस जवान तैनात किए गए।उप जिलाधिकारी अंकुर कौशिक आईएएस, क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह, कोतवाल संतोष सिंह नगर मे भ्रमणशील रहे।ईदगाह में वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्हे लाल सिंह, उप निरीक्षक हरिराम सिंह, खानकाह शरीफ में उपनिरीक्षक सिंगार सिंह, सुरेश चंद्र, बड़ी मस्जिद में उदय वीर सिंह दल बल के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी करने में जुटे रहे। इसी प्रकार नगर के मुख्य स्थानों में पुलिस के जवानों की तैनाती रही ।खुफिया विभागों के दर्जनभर से अधिक जिम्मेदार अधिकारी पल पल की जानकारियां देते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know