कोतवाली क्षेत्र बिधूना के तिलकपुर सरमेडी निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि कल जागू कल्यानपुर
रुरुगंज,
कोतवाली क्षेत्र बिधूना के तिलकपुर सरमेडी निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि कल जागू कल्यानपुर निवासी सुघर सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ 11 बजे आए मेरे घर और बोले कि तुम अपने बकरा और बकरियां बेंच लो तो मेरे द्वारा मना कर दिया। इसके बाद सुघर सिंह अपने अन्य दोनों साथियों के साथ दोपहर 1 बजे पुनः आए और बोले अपने बकरा और बकरियां बेंच लो फिर भी मेरे द्वारा कर दिया गया जिस पर सुघर सिंह के दोनों साथियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम अपना बकरा और बकरियां नहीं बेंचोगे तो हम तुम्हारी बकरियां चोरी कर लेंगे। पीडित ने उन लोगों की बात को मजाक समझा। इसके बाद सुघर सिंह अपने अन्य दोनों साथियों के साथ दोपहर 3 बजे पुनः आए और कहा कि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know