बाइक चालक की दुर्घटना में मौत पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
कालपी जालौन
बीते डेढ़ महीने पहले जोल्हूपुर मोड - आटा राष्ट्रीय राजमार्ग में बेकाबू अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक मौत के मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा अज्ञात वाहन चालक कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में वादी जितेंद्र कुमार पाल पुत्र सीताशरण पाल निवासी ग्राम नैना पुरा रोड थाना जालौन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 19 मई 2022 को वादी का चचेरा भाई मोटरसाइकिल चला रहा था ।तभी कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे रोड में ग्राम छौक पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए वादी के चचेरे भाई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी ।इस दुर्घटना में वादी के चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई है ।पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279/ 204 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know