जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, शिक्षण संस्थान का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, शिक्षण संस्थान का भी किया निरीक्षण।
-फफूंद/औरैया
झोपड़ी में रहने वालों को हर संभव मदद दिलाने को कहा।
जिला अधिकारी ने कहा कि मैं हर संभव आप सबके साथ मदद के लिए खड़े हैं । किसी भी तरीके की ग्राम वासियों को समस्या हो तो वह ककोर कलेक्ट्रेट में आकर अपनी समस्या को बता सकते हैं। आप लोगों की समस्या को तुरंत निस्तारण करने का मैं काम करूंगा । जिलाधिकारी ने अपना मोबाइल नंबर ग्राम वासियों को लिखवा बाढ़ पीड़ित ग्राम वासियों को आशा और विश्वास की जागी अलख।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने अयाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय, ग्राम पंचायतों के कार्य का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार, तहसीलदार अभिनव वर्मा, बीडीओं सर्वेश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जुहीखा व बरबटपुर ग्राम पंचायत का दौरा किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बाढ़ से होने वाले प्रभाव की जानकारी ली, पंचायत स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के तरीकों के बारे में जागरुक किया व विकास से संबंधित बारीकियां समझाईं। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जुहीखा का निरीक्षण कर बच्चों से कुछ सवाल-जवाब किए। बच्चों के जवाब दे देने पर शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके की सराहना की। इसके बाद बच्चों को मिड डे मील में दिए गए दाल-चालव को चख कर गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने बरबटपुर ग्राम पंचायत के मजरा बड़ी गूंज में ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बाढ़ जाने के बाद खेतों में जमा हुई बालू को हटाने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि स्वयं व पंचायत के निर्माण कार्य के लिए आप खेतों से बालू हटा सकते है। जिसके लिए आपको जिलाधिकारी कार्यालय य खनन विभाग में प्रार्थना पत्र व रॉयल्टी जमा करनी होगी। गांव निवासी रमेश चंद्र ने जिलाधिकारी को बताया कि उसकी पत्नी प्रेमा देवी की मौत करीब डेढ़ माह पहले आई आंधी में झोपड़ी गिरने से हो गई थी। लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम अजीतमल को १० दिन के अंदर मदद दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की झोपड़ी देख कर पात्रता सूची बनाने को कहा। जिससे आवास दिलाने में दिक्कत न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाईं। प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अजीतमल तहसीलदार हरिश्चंद्र।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know