दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल
दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल
रुरुगंज-कुदरकोट मार्ग पर हादसा, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइक सवार
रुरुगंज-कुदरकोट मार्ग पर शनिवार देर शाम हुआ हादसा
छोटे भाई को बस पर बैठाकर घर जा रहा था मृतक
रुरुगंज,
रुरुगंज में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अछल्दा क्षेत्र के ग्राम गुनौली निवासी अंशुल दीक्षित (30) पुत्र दयानंद दीक्षित कुदरकोट से जबकि रुरुगंज क्षेत्र के गांव नगला जसोदा निवासी रवि कुमार पुत्र राजेश कुमार रुरुगंज से शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे दोनों बाइक सवार अपने-अपने घरों के लिए वापस जा रहे थे। तभी रात करीब 8 बजे रुरुगंज-कुदरकोट मार्ग पर पंचवटी के समीप पहुंची ही थीं कि तेज रफ्तार होने की वजह से उनकी बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों एवं मौके पर पहुंचे रुरुगंज पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस की सहायता से दोनों गंभीर घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अंशुल दीक्षित को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल सुनील कुमार को इलाज के लिए सैफई रेफर कर दिया।
मृतक के परिजनों को दी गई घटना की जानकारी
रुरुगंज चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक सुजीत वर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिजनों के आने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अंशुल अपने भाई को दिल्ली वाली बस में बैठाने कुदरकोट आया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know