औरैया सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा लद्दाख से औरैया
औरैया सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा लद्दाख से औरैया
संवाददाता बल्लू शर्मा
भारतीय सेना में हवलदार पद पर तैनात लेह लद्दाख में ड्यूटी कर रहे यूपी के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव निवासी एक आर्मी का जवान ड्यूटी के दौरान बर्फ से पैर फिसल गया जिससे उनके सर में गम्भीर चोट आई।आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर शाम उनकी म्रत्यु हो गयी जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।सेना के जवान का शरीर जब उनके पैतृक घर पहुंचा तो परिवारीजनों समेत पूरे ग्राम की आंखे नम हो गई ।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ी निवासी 39 वर्षीय अनुभव त्रिपाठी सेना में हवलदार पद पर हैं और उनकी नियुक्ति वर्ष 2002 में हुई थी।इस वक्त उनकी तैनाती लेह,लद्दाख में है। परिवारीजनों के अनुसार सात जुलाई को आर्मी यूनिट लेह से उन्हें फोन करके बताया गया कि भाई अनुभव त्रिपाठी लेह की पहाड़ियों पर ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान उनका बर्फ पर पैर फिसल गया और वह वहीं गिर पड़े उनके सर में काफी चोट आयी।साथी सेना के जवान उन्हें आर्मी अस्पताल ले गए जहां हालत नाजुक देख उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू हो गया है।सोमवार देर शाम उन्हें जवान के निधन की सूचना मिली।जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया मां शांति देवी व पत्नी आरती बिलख कर रो उठीं , वही तमांम ग्रामीण भी वहां जा पहुंचे ।
आज सुबह जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही सेना की गाड़ी से घर पहुंचा तो वहां सभी की आंखे भर आईं ।
सेना के जवान के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया जाएगा , मौके पर परिवारीजनों समेत सेना के अधिकारी व प्रशाशनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know