औरैया यातायात की अनोखी तस्वीर, एक बाइक पर सात लोग
औरैया यातायात की अनोखी तस्वीर, एक बाइक पर सात लोग
औरैया जिले में एक यातायात की अनोखी तस्वीर, एक बाइक से सात लोग बैठकर घूम रहे थे। यहां तक कि बाइक चलाने वाला युवक न ही हेलमेट लगाए था न किसी नियम को मानता दिख रहा था यह देख चौराहे पर मौजूद पुलिस के होश उड़ गए और बाइक को रोक कर उसका चालन काटा और समझा कर छोड़ दिया।ऐसे में सबाल यह है कि सरकार और प्रशासन हर साल यातायात के नियमो को समझाने के लिए लाखों खर्च करती दिख रही है महंगे चालान काट रही है फिर भी लोग नियमो को अनदेखा कर मौत की सबरी करते दिख रहे है।
अगर आप से कहा जाए कि एक बाइक पर कितने लोगों को बैठा सकते है तो आप का जबाब हो सकता है नियम के अनुसार तो दो लोग ही बैठ सकते है लेकिन अगर मजबूरी हो तो तीन लेकिन औरैया जिले में एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है जिसे आप भी विश्वास करने पर मजबूर हो जाएंगे।जहा एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक साहब अपनी बाइक पर खुद भी हेलमेट न लगा कर बाइक पर 7 लोगो के साथ बैठकर सफर करते दिख रहे है वही बाइक पर सभी मासूम बच्चे बैठे है जिनकी जान की कीमत शायद इन महाशय को भी नही पता होगा। एक तस्वीर देखने को जब मिली एक महाशय बिना हेलमेट पहनकर अपनी बाइक से 6 मासूमो की जिंदगी के साथ खेल कर सफर करते नज़र आए वही इस तस्वीर को देख चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस के होश उड़ गए और बाइक को रोक कर चालान कर दिया और सभी को उतार कर उन्हें एक साथ बाइक पर न जाने से रोका भी।यह वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के बाद जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know