लूट के शिकार सन्त न्याय की उम्मीद में चार पांच दिन से थाने के बाहर मंदिर पर बैठ कर कर रहे इंतजार
अजीतमल औरैया।
लूट के शिकार सन्त न्याय की उम्मीद में चार पांच दिन से थाने के बाहर मंदिर पर बैठ कर कर रहे इंतजार अभी तक नहीं हुई कोई भी कार्यवाही
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध संत के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने झोली छीन कर लूट कर ली जिसमें आधार कार्ड वोटर कार्ड सहित रखे रुपए भी लूट ले गए लुटेरे। कोतवाली में शिकायत करने के बाद न्याय की उम्मीद में थाने के बाहर बने मंदिर पर आसन बिछाकर न्याय के लिए 5 दिन से भूखे प्यसे बैठे हैं बाबा जी कार्यवाही के नाम पर अजीतमल पुलिस दे रही है आश्वासन लेकिन लुटेरों को पकड़ने में अभी तक नाकाम है अजीतमल पुलिस।
जबकि लोगों की माने तो लुटेरों को रातों-रात छोड़ देती है अजीतमल पुलिस अभी हाल ही में दलेलनगर से पकड़े गए अपराधी इमरान इरफान को अजीतमल पुलिस ने हरिजन एक्ट और लूट के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अपराधियों से सांठगांठ करके छोड़ दिया। जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से जानकारी लेनी चाही तो वह फोन भी रिसीव करना मुमकिन नहीं समझ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know