307 के आरोपी खुलेआम अबैध हथियारों से लैस होकर घूम रहे, पीड़ित परिवार में दहशत
307 के आरोपी खुलेआम अबैध हथियारों से लैस होकर घूम रहे, पीड़ित परिवार में दहशत
औरैया, सदर कोतवाली के ग्राम कुल्हूपुर निवासी परशुराम पुत्र बेटालाल ने मीडिया को बताया हैकि वह घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति है जोकि दर्शन गैस एजेंसी औरैया में काम करके अपनी बुजुर्ग माँ एवं पत्नी के साथ रहकर अपना भरण पोषण कर रहा है, परशुराम ने जानकारी देते हुये कहा कि उसके साथ घटना दिनांक 28/06/2022 समय करीब 08:50 बजे है जब वह भैस बांध कर जैसे ही निकला तो गाँव के ही निवासी बिपक्षी अनूप, अनिल, नवाब, बिटटेस पुत्रगण माता प्रसाद व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे को बिना किसी बजह ना कोई रंजिश अचानक अश्लीलता पूर्वक गाली देने लगे जब पीड़ित ने उपरोक्त लोगों से गाली देने के कारण पूछते हुये बिरोध किया तो उपरोक्त बिपक्षीगणों पीड़ित व्यक्ति पर चाकुओं से जान से मारने की योजना अनुसार उसपर हमला कर दिया, हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, तथा घायल अवस्था में ही घटना के संबंध में पीड़ित ने स्वयं ही थाना कोतवाली औरैया पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें मु.अ.सं. 0491/2022 धारा 147,307 एवं 504 के अंतर्गत मुकदमा लिख लिया है, परन्तु क्षेत्रीय पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है, तथा पीड़ित परशुराम उर्फ मंगूलाल का घर मैन रास्ता है, जहाँ से आरोपीगण आये दिन अबैध हथियार लहराते हुये पीड़ित परिजनों को बुरी निगाह से घूरते/देखते हुये निकलते है, जिससे पीड़ित परिजनों को जान जोखिम खतरा है, जिसने उच्चधिकारियों को लिखित शिकायत देकर आरोपियों की गिरफ्तार करने व जान माल रक्षा करने की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know