औरैया पुलिस ने 25 लाख की चोरी का किया खुलासा कोटा डीलर के यहां 18 एवं 19 की रात हुई थी चोरी
औरैया पुलिस ने 25 लाख की चोरी का किया खुलासा कोटा डीलर के यहां 18 एवं 19 की रात हुई थी चोरी जिसको लेकर कोटा डीलर द्वारा बिधूना कोतवाली में दी गई थी एप्लीकेशन जिसको लेकर पुलिस द्वारा की जा रही थी तफ्तीश तभी पुलिस ने एक आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट का मामला ।
माल किसी और के द्वारा नहीं बल्कि उनके यहां रहने बाले व्यक्ति द्वारा किया गया था पर ।
पुलिस ने एक ऐसी चोरी का किया खुलासा जहां सभी चोरी को सुनकर दंग रह जा रहे थे।।घर का भेदी लंका डाय कहावत सही साबित होती है।
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के कुदरकोट में कोटा डीलर के यहां 25 लाख की चोरी का मामला आया था। सामने कोटा डीलर अंजनी कुमार ने बिधूना पुलिस को दिया था शिकायती पत्र कोटा डीलर अंजनी कुमार ने बताया 18एवं 19 की रात को उनके घर पर ताला तोड़ कर पत्नी एवं बच्ची के जेवरात चोरी कर लिए गए है।बेटी भी उसी रात ससुराल से आई थी।जिससे उसके जेवरात भी रखे हुए थे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम को घटना के अनावरण को लेकर लगाया गया था काफी लोगों से पूछताछ की गई वही अंजनी कुमार दीक्षित के घर में कोटा डीलर होने के नाते गोविंद दीक्षित उनकी मदद किया करता था गोविंद दीक्षित अंजनी दीक्षित के दूसरे मकान में रहता था अंजनी दीक्षित 18 तारीख को अपनी बेटी को लेने छिबरामऊ गए हुए थे साथ में गोविंद दीक्षित भी उनके साथ गया हुआ था गोविंद दीक्षित ने पहले से ही भूमिका बना रखी थी जिससे उनके ऊपर कोई शक ना कर सके इसलिए वह अंजनी दीक्षित के साथ बेटी को लेने छिबरामऊ गया हुआ था।
गोविंद दीक्षित छिबरामऊ मे वहीं रुक गया और अंजनी दीक्षित बेटी को लेकर अपने बेटे के साथ वापस कुदरकोट आ गए तभी देर रात गोविंद दीक्षित कुदरकोट पहुंचकर रात्र 2:00 बजे घटना को अंजाम देने के बाद 4:00 बजे रात में ही छिबरामऊ वापस आ गया जिससे इसके ऊपर कोई शक ना कर सके। उधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम एवं पुलिस के अन्य टीमें लगाई गई थी लोगों से पूछताछ की जा रही थी तभी गोविंद दीक्षित के बारे में भी पूरी जानकारी कर रही थी गोविंद दीक्षित से जानकारी की जा रही थी गोविंद दीक्षित द्वारा साफ मना किया जा रहा था ।पुलिस अपनी निगाहें गड़ाए हुए थी। गोविंद दीक्षित द्वारा माल को बेचने की फिराक में ले जाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने गोविंद दीक्षित को गुड्डू दीक्षित के मकान के पास से माल सहित गिरफ्तार कर लिया आरोपी से सारा जेवरात लगभग 2500000 रुपए का जेवरात पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम एवं पुलिस टीम को ₹25000 का पुरस्कार भी दिया गया वही गोविंद दीक्षित पर पहले से एक मामला फर्रुखाबाद थाने में दर्ज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know