रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रहा पुलिस फोर्स संदिग्ध लोगों से की गई पूंछतांछ
रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रहा पुलिस फोर्स संदिग्ध लोगों से की गई पूंछतांछ
कंचौसी,औरैया। कंचौसी कस्बे के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यार्थियों के उग्र आंदोलन के चलते ऐसी व्यवस्था की गई।केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को चार वर्ष की नौकरी दी जाएगी। इसके बाद पच्चीस प्रतिशत सेना में भर्ती होंगे। शेष को एकमुश्त धनराशि देकर उन्हें हटा दिया जाएगा। इस नीति का विरोध करते हुए पूरे देश में युवाओं ने आंदोलन छेड़ रखा है। जिसमें सर्वाधिक नुकसान रेलवे की संपत्ति का किया जा रहा है। इसी के तहत रेलवे स्टेशन में भारी पुलिस फोर्स व आरपीएफ लगाई गई है। यात्री ट्रेनों को पुलिस के पहरे में निकाली जा रही है। ताकि यहां से गुजरने वाली ट्रेनों व रेलवे की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाया जा सके। बिधूना तहसीलदार ने पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर पैदल गस्त किया, रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगो से पूछताछ की गई, कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र व जितेंद्र तिवारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और यात्रियों को सुरक्षा का अहसास करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know