नवागत एसपी ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
नवागत एसपी ने पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
पैदल गस्त करने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया
औरैया। नवागत पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त व प्रभावशील बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य चौराहों, बाजार, बस स्टेशन तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोमवार की शाम को पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की तथा उनसे शान्ति-सौहार्द एवं आपसी भाई चारे के साथ शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पैदल गस्त के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त व प्रभावशील बनाये रखने के दृष्टिगत तहसील परिसर औरैया स्थित पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रिस्पांस टाइम को बेहतर करने आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौराहों, बाजार आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को सीसीटीवी पर सतर्क निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव सहित प्रभारी कोतवाल व अन्य अधि0 /कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know