परिवार नियोजन की जानकारी दी, सास बहू बेटा सम्मेलन के द्वारा
ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
परिवार नियोजन की जानकारी दी, सास बहू बेटा सम्मेलन के द्वारा
जनपद औरैया ब्लॉक भाग्यनगर के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के उपकेन्द्र मै सास बहु बेटा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि डी सी पी एल संजय पांडे वी सी एम पी जमीर अहमद ने फीता काटकर का क्रम को शुभारंभ किया । उपकेन्द्र सी एच ओ वर्षा देवी ग्राम प्रधान अंशु देवी एनएम ममता देवी आई हुई ग्राम पंचायत की महिलाओं को सास बहू बेटा बीच में हो रही दूरियां को परिवार एकजुट रहने की सलाह दी परिवार नियोजन की जानकारी दी ।जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया , मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली हिस्सा में मौजूद धीरज कुमारी आशा नीलम देवी आशा पूनम देवी आशा किरन लता आशा शशिकांन्त देवी सुशीला देवी कमला देवी हिस्सा लिया था मुख्य अतिथि के द्वारा सर्व सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। सभी ग्राम पंचायत की महिलाएं और आंगनवाड़ी महिलाएं सभी आशा की मौजूदगी रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know