दारू पीने को लेकर माँ ने डांटा तो युवक ने पेड़ से लगाई फांसी
दारू पीने को लेकर माँ ने डांटा तो युवक ने पेड़ से लगाई फांसी
फफूंद (औरैया)- खबर औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम राम नगर भैसोल से है जहाँ माँ ने दारू पीने पर डांटा तो युवक ने क्षुब्द होकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! जिसकी जानकारी सुबह गाँव के लोगो ने परिजनों को जानकारी दी गयी! घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
प्राप्त जानकारी के अनूसार फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर भैसोल निवासी 17 वर्षीय राहुल दोहरे पुत्र श्री स्व मोहर सिंह मजदूरी कर के अपने घर का भरण पोषण करता था मंगलवार के दिन भी वह मजदूरी कर दारू पीकर घर वापस आया जिसकी जानकारी उसकी माँ राकेश कुमारी हो हुई तो उन्होंने दारू पीकर घर आने से मना किया और उसको समझाने के बाद वह उसके लिये खाना लेने चली गयी इसी बीच राहुल माँ की डांट से नाराज हो कर घर से बाहर चला गया! जिसको परिजनों ने रात्रिभर खोजा लेकिन वह कही नही मिला! जिसको सुबह ग्रामीणों ने गाँव के बाहर नीम के पेड़ पर लटका देखा जिसकी जानकारी परिजनों को दी गयी, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गयी ! मृतक चार भाईयों मे सबसे बड़ा व पिता की मृत्यु के बाद परिवार एक मात्र सहारा था!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know