बिधूना शुक्रवार की शाम एक पैमाइश को लेकर तहसीलदार के बुलाने पर तहसीलदार कक्ष में पहुंचे एक
बिधूना शुक्रवार की शाम एक पैमाइश को लेकर तहसीलदार के बुलाने पर तहसीलदार कक्ष में पहुंचे एक काश्तकार की क्षेत्रीय लेखपाल से कहासुनी हो गयी| आरोप है कि काश्त कार ने लेखपाल के साथ गाली गलौज कर धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया| पीड़ित लेखपाल की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि दो व्यक्ति मौके से भाग जाने में सफल रहे |शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा दान सहाय सहार के क्षेत्रीय लेखपाल सत्यवीर पाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक पैमाइश को लेकर मोहित अग्निहोत्री पुत्र महेश चंद निवासी पूर्वा दान सहाय को तहसीलदार जितेश वर्मा ने अपने कक्ष में बुलाया था |जिस पर मोहित अग्निहोत्री के साथ विकास शुक्ला संजीव कुमार आदि भी आ गये|इस दौरान मोहित व उसके साथी उस पर अनर्गल आरोप लगाते हुऐ गाली गलौच करने लगे और देख लेने की धमकी देने के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुँचायी|पीडित लेखपाल ने कहा इस मौके पर तहसीलदार जितेश वर्मा राजस्व निरीक्षक सहार रामचंद्र, रवि कांत, सुधीर कुमार ने हस्तक्षेप किया| इस दौरान तहसीलदार कक्ष में शोर शराबा सुनकर तहसील के अन्य कर्मचारी भी मौके पर जमा हो गए जबकि तहसीलदार के सुरक्षाकर्मियों ने मामले के एक आरोपी मोहित अग्निहोत्री को तहसील कार्यालय में ही रोक लिया जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे| पीड़ित लेखपाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कस्बा प्रभारी हेमंत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मोहित को हिरासत में ले लिया|बताया जाता है कि मोहित अग्निहोत्री एक अन्य व्यक्ति के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिस पर कई बार पैमाइश की गई लेकिन पक्षकार संतुष्ट नहीं हुए |इसी मामले को लेकर तहसीलदार जितेश वर्मा ने मामले को निस्तारित करने के लिए दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर जानकारी करनी चाही | तहसीलदार जब तक कुछ जानकारी करते इससे पूर्व ही मोहित अग्निहोत्री व उनके साथियों की लेखपाल सत्यवीर पाल से कहासुनी हो गई |मोहित अग्निहोत्री का आरोप है कि वह तहसीलदार के बुलाने पर उनके कार्यालय में गया था जहाँ उसने तहसीलदार से निष्पक्ष पैमाइश की मांग की |कहा लेखपाल कुछ लोगों से सांठगांठ के चलते उसकी निष्पक्ष पैमाइश नहीं कर रहे हैं | लेखपाल द्वारा निष्पक्ष पैमाइश न किए जाने को लेकर उसने लेखपाल पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने के आरोप लगाए थे| कहा उसके द्वारा किसी के साथ किसी प्रकार की कोई अभद्रता व मारपीट नहीं की गई है और न ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गयी है |लगाये गये आरोप निराधार है|कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुजीत वर्मा ने कहा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know