अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत डीएम,एसपी ने फफूंद स्टेशन पर किया पैदल गस्त
अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत डीएम,एसपी ने फफूंद स्टेशन पर किया पैदल गस्त
फफूंद स्टेशन पर ट्रेन रोककर बवाल की धमकी की मिली थी सूचना, मौके पर पुलिस बल तैनात, लोगों से हो रही पूछताछ, रास्तों को बंद किया गया
दिबियापुर,औरैया। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस सुबह से ही रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट रही। फफूंद स्टेशन पर हंगामा विरोध की सूचना पर पुलिस ने स्टेशन को छावनी बना दिया।डीएम, एसपी ने फोर्स के साथ चेकिंग की। इसके अलावा आसपास की कॉलोनी में भी चेकिंग की गई। कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया गया। वहीं विरोध के चलते महानंदा एक्सप्रेस अप व डाउन और कालका एक्सप्रेस डाउन निरस्त कर दी गई। सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के कई जिलों में बवाल चल रहा है। बवाल को लेकर औरैया जिले के सभी स्टेशनों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वसित, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ एवं आरपीएफ, जीआरपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा स्टेशनों का दौरा किया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग फफूंँद स्टेशन पर ट्रेनों को रोककर विरोध करेंगे। सूचना मिलते ही स्टेशन पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। रास्तों को बंद कर दिया गया। स्टेशन को छावनी बना दिया गया। एसपी अभिषेक वर्मा ने खुद ट्रेनों को चेक किया। आस पास बनी कॉलोनी में फोर्स पहुंची। जहां पर लोगों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया।डीएम पी सी श्रीवास्तव, एसपी अभिषेक वर्मा लगातार फफूंद रेलवे स्टेशन पर अपने अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि हालात सामान्य है। सभी आने जाने वाले मार्गों से लेकर हर जगह नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उनकी फोर्स तैयार है। उधर रेलवे ने विरोध के कारण महानंदा एक्सप्रेस अप व डाउन और कालका एक्सप्रेस डाउन को निरस्त कर दिया है। वहीं भ्रमण करते हुए डीएम, एसपी ने कम्यूनिटी के माध्यम से आमजनमानस को भ्रामक तथ्यों को नजरंदाज करने हेतु अपील करते हुए छात्रों/युवा वर्ग को किसी प्रकार की अशांति न फैलाने हेतु अपील की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जिससे सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था की स्थापित सामान्य रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know