शार्ट सर्किट से लगी आग,गृहस्थी जलकर हुई राख
शार्ट सर्किट से लगी आग,गृहस्थी जलकर हुई राख
शनिवार तड़के लगी आग को ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कल बुझाई
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह तड़के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से नकदी सहित कमरे में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। कमरे से धुँआ निकलते देख आग लगने का पता चला, तब ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर आग बुझाई। लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया था।
नगर से सटे गांव सरांय बिहारीदास निवासी रवि पुत्र राजा बाबू का परिवार घर की छत पर सो रहा था, तभी घर के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे घर के कमरे से धुँआ निकलता देख आग लगने का पता चला। जिसके बाद गृह स्वामी ने लाइट के तार कटवाये बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन जब तक कमरे में रखा फ्रीज,टीवी,फर्नीचर आदि सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित ने बताया कि लगभग नगदी सहित एक लाख पचास हजार का नुकसान हुआ है। वही उस कमरे मे उसकी पत्नी सिलाई पर नए कपड़े सिलती थी। आग की चपेट में आने से ग्राहकों के नये कपड़े भी जल गये, जबकि कमरे में रखी तीस हजार रुपये की नकदी भी जल गयी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know