क्या है वायरल खबर की सच्चाई।
पहले प्रधान के मोबाइल से जनसुनवाई पर की जाती है शिकायत।
दूसरी ओर प्रधान दे रहे है मोबाइल गुम हो जाने की सफाई।
कहीं किसी दबाव में तो नहीं दब रही सच्चाई।
ब्यूरो। जालौन
उरई।
अभी कुछ दिन पहले ही एक खबर वायरल हो रही थी जिसमें प्रधान ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था वही आज फिर दूसरी खबर वायरल हुई जिसमें प्रधान द्वारा कहा गया है कि उनका मोबाइल गुम हो गया है। जिस का गलत उपयोग कर अज्ञात लोगों ने खबर वायरल की थी ।
*क्या थी पहली खबर* रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर प्रधान ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में धुत होकर तालाब सुंदरीकरण के कार्य को रुकवाने व पैसे मांगने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
माधौगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत जगम्मनपुर का प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि वह वर्तमान प्रधान है। बताया कि अपने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत एक तालाब का सुंदरीकरण का काम करा रहा था। जो बीते दिन रविवार को अपने गांव के निर्धारित तालाब के नीचे की मिट्टी अधिक ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए स्टीमेट के अनुसार जेसीबी मशीन की मदद ले रहा था। ताकि सुवह शीघ्र मजदूरों से काम प्रारम्भ करवाकर तालाब के किनारे और मजबूत हो सके। आरोप लगाया कि उसी दौरान रामपुरा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति शराब के नशे में धुत होकर आ गए, और अवैध खनन करने का आरोप लगाकर तत्काल जेसीबी मशीन बंद कर देने का आदेश दिया। जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि इस तालाब के सुंदरीकरण की योजना में जेसीबी मशीन से 25 घंटे काम कराने की अनुमति है। जिस पर थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और कहा कि मैं किसी भी अनुमति नहीं मानता, मुझे जब तक 20 हजार रुपए नहीं दोगे इस तालाब में जेसीबी मशीन से काम नहीं होगा। जिस पर ग्राम प्रधान ने आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए मांग की है कि तालाब के सुंदरीकरण के बजट में 20 हजार की धनराशि और बढ़ाई जाए जिससे थानाध्यक्ष को संतुष्ट किया जा सके।
*दूसरी खबर में क्या कहा* फिर से वायरल हुई खबर में कहा गया कि ग्राम प्रधान के गुम हुए मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर किसी ने थानाध्यक्ष रामपुरा की झूठी शिकायत वायरल कर दी l दिनांक 20 मई को ग्राम प्रधान जगम्मनपुर का मोबाइल लापता हो गया, किसी फितरती दिमाग के व्यक्ति ने ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम के मोबाइल का दुरुपयोग कर थाना अध्यक्ष रामपुरा पर गलत आरोप लगा दिया , इस विषय में ग्राम प्रधान जगम्मनपुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे थानाध्यक्ष रामपुरा से कोई शिकायत नहीं है। मुझसे थानाध्यक्ष रामपुरा ने कोई धन नहीं मांगा एवं मुझे तालाब में जेसीबी मशीन से काम करने से मना भी नहीं किया l इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुरा से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरा ग्राम प्रधान जगम्मनपुर से कोई विवाद नहीं है बल्कि मेरे उनसे अच्छे संबंध है।
दोनों को देखा जाए तो मामला पेचीदा लग रहा है आला अधिकारी द्वारा पहले तो दोनों खबरों को संज्ञान में लेकर जांच की जाय उसके बाद जो भी तथ्य सबके सामने निकल कर आये उसी आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know