रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रुरुकलां गांव निवासी युवक शनिवार देर शाम आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था
रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रुरुकलां गांव निवासी युवक शनिवार देर शाम आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान टहनी टूटने से वह नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को उपचार के लिए रुरुगंज में निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उसे रिम्स सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैफई ले जाते समय देर रात्रि युवक की मौत हो गई। युवक का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रुरुकलां निवासी इन्द्रजीत दोहरे (27 वर्ष) पुत्र उदय प्रताप दोहरे रविवार को आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था। आम तोड़ते समय पेड़ की टहनी टूट गई। इससे वह सिर के बल पेड़ से नीचे आ गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन युवक को उपचार के लिए रुरुगंज स्थिति निजी चिकित्सक के पास ले गए। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिम्स सैफई के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ईश्वर व पुत्र अकिल का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know