रेल फ्रेट कॉरिडोर द्वारा निर्मित नाला चौक ,चारों ओर गंदगी का अंबार,रेल प्रशासन खामोश
रेल फ्रेट कॉरिडोर द्वारा निर्मित नाला चौक ,चारों ओर गंदगी का अंबार,रेल प्रशासन खामोश
कंचौसी,औरैया। रेल फ्रेट कॉरिडोर द्वारा कंचौसी रेलवे स्टेशन से पश्चिमी केविन तक बना हुआ नाला चोक पड़ा हुआ है।स्टेशन निकट उक्त नाले के आस पास इतनी गंदगी है कि यात्रियों का प्लेटफार्म पर बैठकर सांस लेना मुश्किल है। मालूम हो कि पूरे बाजार का पानी इसी नाले के माध्यम से होकर निकलता है। स्टेशन के निकट एस एन विद्या मंदिर के प्रबंधक मनोज पालीवाल ने बताया कि बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर का पानी इसी नाले के माध्यम से होकर निकलता है लेकिन नाला चोक होने से वर्षा के दिनों में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है यदि समय से पहले नाले की सफाई नहीं की गई तो अधिक जल भराव के कारण विद्यालय परिसर की दीवाल ढह सकती है। और ऐसी स्थिति में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know