बिधूना मंगलवार को कस्बे के मैन चौराहे पर शॉर्ट सर्किट के चलते एक दुकान एवं आवास में आग लग गयी
बिधूना। मंगलवार को कस्बे के मैन चौराहे पर शॉर्ट सर्किट के चलते एक दुकान एवं आवास में आग लग गयी जिसके बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद फायर सर्विस, कोतवाली पुलिस एवं लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हजारों रुपयों का सामान खाक हो गया।
कस्बे के अंबेडकर चौराहे के समीप आलोक सिंह पुत्र अतर सिंह की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि चौराहे पर अग्निपथ योजना के चलते फायर सर्विस एवं कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद थे। घटना को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां आनन-फानन में फायर सर्विस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के अगले भाग में मोंटू गुप्ता की मिठाई की दुकान है जिसमें भी आग से नुकसान हुआ है। आग की घटना से आवास और दुकान में तकरीबन 30 हजार रुपये का नुकसान होने बताया गया है। गौरतलब बात यह है कि आग की घटना से पेट्रोल पंप की चन्द्र मीटर की दूरी है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के भी कुछ देर के लिए हांथ पर फूल गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know