एरवाकटरा के ग्राम समायन से है जहा एक वृद्ध मां रामवती अपने बेटे महावीर उम्र करीब 26 वर्ष को ढूंढने
स्थान - औरैया
खवर एरवाकटरा के ग्राम समायन से है जहा एक वृद्ध मां रामवती अपने बेटे महावीर उम्र करीब 26 वर्ष को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रही है जी हां आपको बता दें महावीर अपनी मां से कह कर गया था कि मे बिधूना जा रहा हू एटीएम से पैसे निकालने के लिए लेकिन शाम तक जब उनका बेटा वापस नहीं आया तो मां को चिंता होने लगी मां बिधूना कोतवाली पहुंची वहां पर उन्होंने लिखित तहरीर दी जिसमें बताया कि मेरा बेटा 26 ,6 ,2022 को बिधूना की कह कर आया था लेकिन शाम तक वापस नहीं आया हम लोग हम लोगों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला फिर हम लोगों ने एक जन सेवा केंद्र बिधूना पर जाकर देखा सीसीटीवी फोटोस के जरिए मेरा बेटा जन सेवा केंद्र पर बैठा देखा गया, उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा वही बात करें तो पीड़िता रामबती का कहना है कि हम लोग काफी बार बिधूना कोतवाली गए लेकिन हम लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है वही रामवती का कहना है न हमारे पति हैं न ही हमारी बेटी हैं केवल मेरा एक ही बेटा है हमें डर लगता है कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए प्रशासन से हम सहयोग करने की अपील करते हैं वहीं पीड़िता के घर पर धैर्य बनाए रखने के लिए पूर्व प्रधान लालू शाक्य के अलाबा बड़ी संख्या में लोग पीड़िता के घर पर पहुंच रहे वहीं पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know