*दबंगों ने बैनामासुदा जमीन पर मकान बना रहे गरीब का निर्माण कार्य रोक कर नींव व पिलर जमींदोज किए*
■ *बेवजह अड़ंगा डाल कर जमीन कब्जियाना चाहते हैं दबंग*
बेला(औरैया)
जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुबहा में दबंगों ने बैनामासुदा जमीन पर मकान बना रहे गरीब का निर्माण कार्य रोक कर नींव व पिलर जमींदोज कर दिए,इस सम्बंध में पीड़ित पक्ष ने न्याय हेतु थाने में तहरीर दी है।।
जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुबहा मौजा महू निवासी सुभाष खां पुत्र मोती अली ने बताया कि वे अपने परिवार के असीम व शमशाद से उनकी पैतृक जगह खरीदकर 27 जुलाई सन 2021 को विधिवत तहसील बिधूना में बैनामा कराया था उसी बैनामा सुदा जमीन पर विगत 23 अप्रैल 2022 को उसकी पत्नी साजिदा मकान निर्माण कराने के लिए नींव के पिलर बनवा रही थी तभी गांव के अनीश खां पुत्र हाजी बख्स उनके भाई छोटे खां,अरमान खान पुत्र छोटे खां इसाक पुत्र वजीर खां आदि आकर नींव व पिलरों की तोड़फोड़ करने लगे जब उसकी पत्नी व भाई मोहम्मद निवास ने मना किया तो दबंगों ने गाली-गलौज कर हाथापाई की, इस पर उसकी पत्नी और भाई जान बचाकर भाग गए, पीड़ित सुभाष खां ने बताया कि विपक्षी गणों का मेरी बैनामा सुदा जमीन से कोई वास्ता नहीं है केवल दबंगई के बल पर भी उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं, इसी मकसद से विपक्षी अपने अराजक तत्वों के साथ उसे व परिजनों को जान माल की धमकियां दे रहे हैं, पीड़ित सुभाष खां की पत्नी साजिदा ने बेला थाने में तहरीर देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है,इस संबंध में बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know