मालगाड़ी की चपेट में आकर के दो सगी बहनों की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आकर के दो सगी बहनों की मौत
ग्रामसभा ढिकियापुर के मजरा जोगी डेरा की दो सगी बहने जो सुबह गेहूं काटकर घर की ओर बापस आ रही थी रास्ते में रेलवे लाइन को पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर के दोनों की एक साथ मौत हो गई l जिसकी सूचना उनके घर वालों को दी गई जिसे सुनते ही घरवाले एवं क्षेत्रवासी घटना के पास पहुंचे जिसकी तुरंत सूचना पुलिस चौकी कंचौसी ब बाजार औरैया को दी गईl सूचना पाकर चौकी इंचार्ज महोदय एवं स्टॉप दुर्घटना के नजदीक पहुंचकर जायजा किया और पंचनामा के लिए जुट गए लेकिन बॉडी क्षत-विक्षत होने के कारण पंच फैसले से मिट्टी को परिवार के हवाले कर दिया गया इस दुर्घटना से उसकी मां भाई एवं परिवार और गांव में कोहराम मच गया इस घटना से परिवार के लोग बहुत सदमे में हैं पिता की चार पांच वर्ष पहले मौत हो गई थी घर की देखभाल मां और बेटियां ही मिल कर के कर रही थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know