थाना कुठौंद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ उपद्रवियों पर किया कंट्रोल
*कस्बा कुठौंद में ईटों से लदे ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना के बाद उपद्रवियों ने की दुकानों की तोड़फोड़ तथा ट्रैक्टर को जलाया*
रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन
कुठौंद जालौन थाना कुठौंद आज रात दिनांक 27 अप्रैल समय लगभग 11:30 बजे रात्रि को स्थित माधौगढ़ तिराहे पर ईंटो
से लदा ट्रैक्टर माधौंगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी अचानक मोटर साइकिल सवार को लगी टक्कर जिस में मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर हुई मृत्यु जिसकी सूचना लक्ष्मी गार्डन में आए हुए ग्राम टिकरी के लोगों को प्राप्त हुई तो एकदम खबर सुनते ही सन्नाटा छा गया वैसे ही आनन-फानन लक्ष्मी गार्डन शादी समारोह में शामिल हुए लोग माधौगढ़ तिराहे पर आकर मोटरसाइकिल चालक युवक की हालत देख आक्रोशित होकर उपद्रव चालू कर दिया जिसमें इतना पथराव किया गया की तिराहे पर लगी दुकानों की भी तोड़फोड़ कर डाली और ट्रैक्टर चालक को भी मारपीट कर घायल कर दिया और बड़ी उत्तेजना के साथ उपद्रवियों ने आक्रोशित होकर ट्रैक्टर को भी आग लगा दी गई ।जिसमें ट्रैक्टर जलकर खाखीन हो गया। इस तांडव को रोकने के लिए पुलिस ने भर कम प्रयास किया ।इस प्रयास में कस्बा के निवासी तथा सूचना प्राप्त होने पर दुकानदारों ने काफी हद तक सहयोग किया। तब जाकर इस तांडव को काबू किया गया ।काबू करने के दौरान कुछ उपद्रवियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। और आगे की तलाश जारी है। ईंटा लादकर चलने वाले ट्रैक्टर कितने ओवरलोड चलते हैं ।कि इतनी रफ्तार से मजबूरी बस चलना पड़ता है ।क्योंकि यदि वह तीव्र गति नहीं चलेंगे तो ट्रैक्टर अधिक जंपिंग लेता है इसलिए उनकी क्रॉसिंग पर और भी गति तेज होती है। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर अपनी नजर फैला कर देखना चाहिए कि जिसकी क्षमता ढाई हजार की लादने की होती है ।उस पर 5000 ईटा लादकर चलना गैरकानूनी तो मना ही जाएगा ।लेकिन परिवहन विभाग को आमदनी होने के उपरांत और कुछ नजर में नहीं आता है। इंदौर से लगे ट्रैक्टर द्वारा आए दिन स्टेट हाईवे औरैया उरई मार्ग पर दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जिससे काफी घर बेवजह उजड़ रहे हैं। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा औरैया से ईटा लादकर जनपद जालौन में सप्लाई करना इनका पेशा है। और उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है ।चाहे बुड्ढा मरे चाहे जवान इनको हत्या से काम और अपना पूरा करना दाम। एक कहावत बनती है ।परिवहन विभाग मेहरबान तो ट्रैक्टर मालिक पहलवान। इनको ओवरलोड मॉनिटरिंग करना पूरा अधिकार क्षेत्र में दे दिया गया है। क्योंकि इनके ऊपर परिवहन विभाग का पूरा पूरा आशीर्वाद प्राप्त है।
से लदा ट्रैक्टर माधौंगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी अचानक मोटर साइकिल सवार को लगी टक्कर जिस में मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर हुई मृत्यु जिसकी सूचना लक्ष्मी गार्डन में आए हुए ग्राम टिकरी के लोगों को प्राप्त हुई तो एकदम खबर सुनते ही सन्नाटा छा गया वैसे ही आनन-फानन लक्ष्मी गार्डन शादी समारोह में शामिल हुए लोग माधौगढ़ तिराहे पर आकर मोटरसाइकिल चालक युवक की हालत देख आक्रोशित होकर उपद्रव चालू कर दिया जिसमें इतना पथराव किया गया की तिराहे पर लगी दुकानों की भी तोड़फोड़ कर डाली और ट्रैक्टर चालक को भी मारपीट कर घायल कर दिया और बड़ी उत्तेजना के साथ उपद्रवियों ने आक्रोशित होकर ट्रैक्टर को भी आग लगा दी गई ।जिसमें ट्रैक्टर जलकर खाखीन हो गया। इस तांडव को रोकने के लिए पुलिस ने भर कम प्रयास किया ।इस प्रयास में कस्बा के निवासी तथा सूचना प्राप्त होने पर दुकानदारों ने काफी हद तक सहयोग किया। तब जाकर इस तांडव को काबू किया गया ।काबू करने के दौरान कुछ उपद्रवियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। और आगे की तलाश जारी है। ईंटा लादकर चलने वाले ट्रैक्टर कितने ओवरलोड चलते हैं ।कि इतनी रफ्तार से मजबूरी बस चलना पड़ता है ।क्योंकि यदि वह तीव्र गति नहीं चलेंगे तो ट्रैक्टर अधिक जंपिंग लेता है इसलिए उनकी क्रॉसिंग पर और भी गति तेज होती है। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर अपनी नजर फैला कर देखना चाहिए कि जिसकी क्षमता ढाई हजार की लादने की होती है ।उस पर 5000 ईटा लादकर चलना गैरकानूनी तो मना ही जाएगा ।लेकिन परिवहन विभाग को आमदनी होने के उपरांत और कुछ नजर में नहीं आता है। इंदौर से लगे ट्रैक्टर द्वारा आए दिन स्टेट हाईवे औरैया उरई मार्ग पर दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जिससे काफी घर बेवजह उजड़ रहे हैं। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा औरैया से ईटा लादकर जनपद जालौन में सप्लाई करना इनका पेशा है। और उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है ।चाहे बुड्ढा मरे चाहे जवान इनको हत्या से काम और अपना पूरा करना दाम। एक कहावत बनती है ।परिवहन विभाग मेहरबान तो ट्रैक्टर मालिक पहलवान। इनको ओवरलोड मॉनिटरिंग करना पूरा अधिकार क्षेत्र में दे दिया गया है। क्योंकि इनके ऊपर परिवहन विभाग का पूरा पूरा आशीर्वाद प्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know