इंजन में खराबी आने से नंदन कानन एक्सप्रेस को अछल्दा स्टेशन में एक घंटे रोका ,यात्रिओं के साथ हुआ कुछ ऐसा
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:दिल्ली की ओर जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस इंजन में खराबी की वजह से एक घंटे तक रूकी रह। इससे दिल्ली-हावड़ा का अप रूट बाधित रहा। वहीं, ट्रेन रूकने से गर्मी में यात्री भी परेशान होते रहे।
हर छोटी से छोटी खबर उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 पर
औरैया जिले में कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोका गया। इधर पीछे आ रही कई अन्य ट्रेनों को जहां के तहां रोक दिया गया। करीब एक घंटे बाद खराबी दूर कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इससे दिल्ली-हावड़ा का अप रूट बाधित रहा। वहीं, ट्रेन रुकने से गर्मी में यात्री भी परेशान दिखे।मंगलवार दोपहर 12815 नंदन कानन एक्सप्रेस 11 बजकर 53 मिनट पर अछल्दा रेलवे स्टेशन से पास हुई। जैसे ही ट्रेन साम्हो स्टेशन और घसारा हाल्ट के क्रासिंग नंबर पर 16-सी पहुंची, तभी नंदन कानन एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गई। अछल्दा और साम्हो स्टेशन के बीच ट्रेन के इंजन में खराबी आने और ट्रेन के अचानक रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गार्ड व चालक ने स्टेशन मास्टर के साथ कंट्रोल टूंडला सूचना दी सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने लोको पायलट से जानकारी की, तो पता चला कि इंजन में कोई खराबी आई है। इसी बीच पीछे से आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 50 मिनट अछल्दा स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर रोका गया। वहीं, दो मालगाड़ी भी रोकी गई। स्टेशन मास्टर अमित कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे बाद साम्हो स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन मंगवा कर ट्रेन को एक बजकर चार मिनट पर आगे रवाना किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know