औरैया में कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या,जनिये पूरा मामला
श्री नगर अटसू निवासी भगवान सिंह सेंगर पास के ही गांव मोहददीपुर के रहने वाले हैं। उनके तीन पुत्र हैं गौरव, सौरभ और विपिन कुमार जो बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। भगवान सिंह शराब के आदी हंै। जिसके चलते उनका पत्नी गुड्डी देवी से तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। भगवान सिंह शराब के लिए अपनी जमीन आदि बेचते आ रहे थे। इसलिए गुड्डी अपने मायके जरहुलिया थाना मंगलपुर कानपुर देहात में रहती थी। कुछ दिन पूर्व ही गुड्डी अपने घर अटसू आई थी। जिसके बाद दस मार्च को गुड्डी ने अपनी बहन पूनम पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी मिहौना जिला भिंड को फोन से बताया कि पति भगवान सिंह ने तुम्हारा जेवर और चार बीघा जमीन बेच दी है। जिसके बाद वह अटसू आ गयी। तो उस दिन भगवान सिंह घर नही आया। बाद में बहन के तीनों लड़के गौरव, सौरभ और विपिन अपनी मां गुड्डी को खेत दिखाने के बहाने गांव ले जाने लगे। इस पर बहन ने जाने से मना कर दिया। तब तीनों बोले चलो खेत दिखाकर दो बजे तक वापस आ जाएंगे। जिसके बाद गुड्डी देवी अपने पुत्रों के कहने पर साथ में गांव में चली गयी। दोपहर बाद तीनों घर आ गए, लेकिन उनकी गुड्डी साथ में नही आई। इस पर बहन पूनम ने गुड्डी के बारे में पूछा तो बताया कि वह किसी काम से बैंक गयी है। शाम तक आ जाएगी। इतना कहने के बाद तीनों चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों लड़कों के फोन नंबर स्विच ऑफ बताने लगे। जब देर शाम तक गुड्डी देवी वापस नही आई तो बहन पूनम ने हत्या की आशंका जताते हुए अटसू चौकी में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की और ढंूढने की कहकर मृतका की बहन की टहलाती रही। बुधवार की दोपहर मृतका की बहन ने गांव वाले मकान में पड़ोस के घरों से झांक कर देखा तो गुड्डी का घर के आंगन में चारपाई पर शव दिखा। उसके सिर पर गहरे घाव थे। सिर से खून बह रहा था। और पैरों से कुल्हाड़ी रखी हुई थी। सूचना पर पुलिस सीओ प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहंुचे और घटना के संबंध में मृतका की बहन से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया। घटना के बाद से मृतका का पति और तीनों पुत्र फरार हैं। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच चल रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा। बहन की तहरीर पर पति सहित तीनों लड़कों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know