औरैया में रंजिश में चले लाठी-डंडे, चार लोग घायल-फिर हुआ कुछ ऐसा
औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम एलपी में सोमवार सुबह आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।एलपी गांव निवासी आनंद कुमार की पत्नी जानकी देवी ने अछल्दा थाने में तहरीर दी। बताया कि गांव के तीन लोगों ने ससुर को शराब पिलाई। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर गाली-गलौज की। बचाव करने पर बेटी दीक्षा को पीटकर घायल कर दिया।इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार सुबह फिर से तीनों ने ननद प्रिया व दीक्षा को पीटकर घायल का दिया। परिजन उसे सीएचसी अछल्दा ले गए। डॉक्टरों ने उसे 100 शैया अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरे पक्ष के अनुज कुमार का कहना है कि पिता सत्य प्रकाश गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी महिला समेत तीन लोगों ने मारपीट की, जिसमें अनुज कुमार व प्रशांत कुमार घायल हो गए। अगर पुलिस पहले दिन ही मामले को गंभीरता से लेती तो दोबारा आपस मे झगड़ा न होता। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे पक्ष के अनुज कुमार का कहना है कि पिता सत्य प्रकाश गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी महिला समेत तीन लोगों ने मारपीट की, जिसमें अनुज कुमार व प्रशांत कुमार घायल हो गए। अगर पुलिस पहले दिन ही मामले को गंभीरता से लेती तो दोबारा आपस मे झगड़ा न होता। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know