औरैया में 18 अप्रैल से पांच दिन लगेगा स्वास्थ्य मेला-जिलाधिकारी
डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त ब्लाकों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के बीच ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है। मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएं। यही सरकार की मंशा भी है। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिव्यांग जन कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, युवा कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, सूचना, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग और आयुष्मान भारत साचीज की सहभागिता होगी। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र और स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। मेले में आधार कार्ड बनाने की भी व्यवस्था होगी। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग के साथ स्वास्थ्य मेले में सहभागिता दिखाएं। जिससे से लोगों को जानकारी मिले और योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, सभी सीएचसी प्रभारी, एसीएमओ शिशिर पुरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की देंगे जानकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know