Police arrested sandalwood and ganja smugglers, recovered goods worth 45 lakhs, Auraiya
Police arrested sandalwood and ganja smugglers, recovered goods worth 45 lakhs, Auraiya
रिपोर्ट बल्लू शर्मा
चंदन की लकड़ी एवं गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 45 लाख का माल बरामद,,औरैया
औरेया,,, पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली सफलता 1कुंतल पांच किलो गांजा चंदन की लकड़ी के साथ दो लोग गिफ्तार एक फरार ।
गिरफ्तार आरोपी बिलाल निवासी कन्नौज
मनीष पांडे निवासी कानपुर नगर फरार आरोपी आदिल की तलाश जारी
वही यह लोग आंध्रप्रदेश के उड़ीसा छत्तीसगढ़ से चंदन की लकड़ी की करते थे तस्करी ।
तीन सालों से कोरियर कंपनियों में एम्प्लॉयड मिली भगत से लाते थे माल उसके बाद आसपास के जिलों में कानपुर औरेया कन्नौज इटावा अन्य जनपदों में तीन सालों में कर चूके करोड़ो की सप्लाई ।
कोरियर कंपनियों में काम करने बाले कुछ लोगों के नाम एवं कन्नौज के कुछ लोगों के नाम सामने आए जो इत्र फैक्ट्री में चंदन की लकड़ी खरीदने का काम करते थे।
सभी पर पुलिस शिकंजा कस रही है ।
कुल मिले हुए माल की लागत 45 लाख रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बताई जा रही है ।
औरैया,, वेला पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता चंदन की लकडी एवं एक कुंतल गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिफ्तार एक फरार वही और भी नाम प्रकाश में आए जिनकी तलाश जारी है।इनके पास से लगभग 45 लाख की कीमत का माल बरामद हुआ ।एक गाड़ी वही बरामद हुई ।यह कई वर्षों से कोरियर के माध्यम ट्रकों एवं ट्रेनों से काम किया करते थे।वही बाद बाद में आसपास के जिलों कानपुर कन्नौज औरैया अन्य जनपद में सप्लाई करते थे ।अभी तक इन लोगों ने बताया करोड़ो का माल सप्लाई कर चुके है।
इसमे के कोरियर कंपनियों की मिली भगत सामने आई है ।जैसे ब्लूडार्ट डेलीबेरी स्काइकिंग कंपनी है ।जिनके कुछ लोग इसमें मिले रहते है।जिनको जानकारी रहती है।इन लोगों पर हम लोग शिकंजा कस रहे है।साथ मे ही कन्नौज के वही कुछ लोगों का नाम सामने आया है।जो इत्र फेक्ट्री के लिए चंदन कि लकड़ियां खरीदते थे।वही कुछ लोगों के और नाम भी कन्नौज के सामने आए हैं जो गंजे की तस्करी में एनबोल्ड है ।इन सभी लोगों को हम लोग चिन्हित कर रहे और इन सभी पर हम लोग कार्यवाही कर रहे हैं ।वही स्वाट टीम एवं पुलिस टीम को डीजीपी के एवं acs साहब के द्वारा 1लाख का इनाम दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know