साइबर सेल ने निकाली गई नकदी शत प्रतिशत कराई वापस
साइबर सेल ने निकाली गई नकदी शत प्रतिशत कराई वापस
औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर सेल औरैया द्वारा धोखाधडी कर बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 39,000/-रुपये पीडित को शतप्रतिशत वापस कराये गये।
अवगत कराना है कि दिनांक 20 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता शिवम कुमार निवासी ग्राम घासी का पुर्वा पोस्ट दशहरा थाना फफूंद जनपद औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती/प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को मेरा मौसा जी बताकर धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 39,000/- रुपये स्थानान्तरण किये गये है।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिसके फलस्वरुप मंगलवार दिनांक 29 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये कुल 39,000/- रुपये शिकायतकर्ता को वापस प्राप्त हुए। पैसे वापस मिलने पर शिकायतकर्ता शिवम कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।साइबर सेल टीम औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रभारी साइबर सेल व आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल टीम औरैया आदि द्वारा वापस कराई गई। इसके अलावा साइबर सेल टीम ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे, किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी वओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930 व 7839864119 साइबर सेल औरैया के नम्बर पर कॉल कर सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know