औरैया इनामियाँ वांछित हिस्ट्रीशीटर ने किया थाने में पहुंच आत्मसमर्पण
औरैया इनामियाँ वांछित हिस्ट्रीशीटर ने किया थाने में पहुंच आत्मसमर्पण
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
योगिराज में अपराधियों पर शिकंजा इतना कसा हुआ है कि कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले 100 बार सोचेगा , इसके बावजूद भी पुलिस की कार्यवाही अब इतनी सख्त हो चुकी है कि अपराधी स्वयं की जान की भीख मांगते हुए स्वयं आत्मसमर्पण कर रहे है ।
औरैया में अपराधियो पर पुलिस भारी पड़ रही है और पुलिस की कार्रवाई का भय भी अपराधियो पर दिख रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट कर रंगदारी मांगने के हिस्ट्रीशीटर आरोपी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एक आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
पुलिस की सख्ती देख आरोपी वांछित हिस्ट्रीशीटर खुद कोतवाली आ गया। बोला की हमें गिरफ्तार कर लो, हमसे गलती हो गई। जबकि इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी अंकित शर्मा उर्फ बॉबी चौधरी ने बीते दिन व्यापारी सचिन गुप्ता के साथ मारपीट कर रंगदारी देने का दवाब बनाया था। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह तीनों आरोपी पहले भी एक दुकान पर दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत मचा चुके थे। जेल से बाहर आने के बाद फिर से दबंगई शुरू की। इस पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी।
एसपी ने इन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। पुलिस का शिकंजा कसता देख एक आरोपी बॉबी चौधरी सोमवार को कोतवाली औरैया पहुंचा और आत्मसमपर्ण कर दिया। कहा कि उनसे गलती हो गई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दें। कोतवाल रवि श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस की सख्ती देख आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know