प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े हरे पेड़ों पर चलवाया आरा
प्रधानाध्यापक ने परिसर में खड़े हरे पेड़ों पर चलवाया आरा
कंचौसी,औरैया। तहसील बिधूना ब्लाक सहार दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी रेलवे स्टेशन समीप प्राथमिक विद्यालय पुरवा महिपाल विद्यालय परिसर में 10 वर्षों से खड़े बेलपत्र व धतूरा के पेड़ों को दो दिन पहले प्रधानाध्यापक राजकुमार ने आरा मशीन से कटवा दिया है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि कुछ आस-पास बस्ती के लोग पूजा के लिए बेलपत्र और धतूरा तोड़ने आते हैं। जिससे उनको परेशानी होती है। वहीं बस्ती के गुंजन तिवारी, अशोक राठौर, अभिनब शुक्ला, राहुल तिवारी, सुखराम, राजाराम, हर्षित गुप्ता, अनमोल गुप्ता आदि भक्तों ने बताया है कि विद्यालय परिसर में खड़े बेलपत्र व धतूरा के पेड़ों से सैकड़ों लोग बेलपत्र और धतूरा तोड़कर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन भक्तों के बेलपत्र और धतूरा तोड़ने से खफा प्रधानाध्यापक ने आरा मशीन से हरे पेड़ों को कटवा दिया। और सबूत मिटाने के लिए उस पर मिट्टी से ढक दिया। और तो और काटी हुई बेलपत्र और धतूरा की लकड़ी व पत्तियों को बगल के खाली पड़े प्लाट में डाल दिया। इस संबंध में अछल्दा वन विभाग रेंजर सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है। बेलपत्र और धतूरा पूजनीय होने के साथ-साथ औषधि भी का पेड़ है। बिना परमिशन के हरे पेड़ो को काटना गैर कानूनी है। जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know