धारावाहिक बालशिव में शिव भक्त अघोरी के रूप में दिखेंगे जालौन के मानसिंह करामाती।
जालौन के जाने-माने एक्टर शिवरात्रि पर दिखेंगे नए रूप में
ब्यूरो जालौन सौरभ त्यागी
जालौन
महाशिवरात्रि को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लोग व्रत रखकर भगवान शंकर की आराधना करते हुए उन्हें बेलपत्र धतूरा बेर आदि चढ़ाकर जलाभिषेक करते हैं । कई जगह भगवान शंकर की झांकियां निकलती है। देखकर लोग भगवान शंकर के दर्शन करते है।
जालौन की धरती से निकले गरीब परिवार के रहने वाले मानसिंह करामाती इस समय मुंबई में अपनी अदाकारी से सुर्खियां बटोर रहे हैं और लोगों के दिलों में जगह बना कर जनपद जालौन का नाम रोशन कर रहे हैं।
वैसे तो करामाती 20 से ज़्यादा सीरियल और बड़ी फिल्मो में काम कर चुके है। अभी मोनिका ओह माय डार्लिंग जिसके स्टार कास्ट राजकुमार राव के साथ काम किया है, जो इस साल आयेगी । और कई बड़ी वेब सीरीज मे काम किया है जैसे अभय 3 जो ओ.टी.टी ज़ी 5 और the investigation session 2, मरघट ,मांजुलिका ,मंत्रामुगद, जो अभी आने वाली है। शिवरात्रि के पावन पर्व पर धारावाहिक बाल शिव मैं मानसिंह करामाती ने शिव भक्त अघोरी की भूमिका निभाई है और यह सीरियल शिवरात्रि के दिन टीवी पर दिखाया जाएगा ।
मानसिंह ऊरई के राजेन्द्र नगर के रहने वाले हैं जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बड़ी ही मुश्किलों का सामना करते हुए की है उनके पिता अर्जुन सिंह उन्हे बचपन मे ही छोड़कर चले गये ,उनकी शिक्षा और उनके आगे बढ़ाने के लिए उनकी मां हमेशा उनके साथ खड़ी रही,और उनके कई सारे मित्र हैं जो उनके साथ हमेशा खड़े रहे और हर बुरे वक्त मे उनके साथ रहे, मानसिंह कई बड़े स्टार कलाकारो के साथ काम कर चुके हैं ,वो कई प्रचार मे भी काम कर चुके है ,उन्हे दिवाली पर धारा ओईल प्रचार मे देखा गया था ,उन्होने जावेद जाफरी के साथ प्रचार मे भी काम किया है और बच्चों और बुजुर्गों के पसंदीदा धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर शो ,तंत्र,मोहल्ला नवरंगी रे , इशारो इशारो मैं ,काशीबाई शो और भी कई सारे शो मे काम किया है और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है उन्हें जो भी किरदार मिलता है वह बाखूबी निभाते हैं वह एक ऐसे कलाकार है जो इस समय बुंदेलखंड के युवाओं के लिए यूथ आईकन बने हुये हैं। उन्होने साबित कर दिखाया हैं. मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know