एटीएम में कैश खत्म, हड़ताल के चलते परेशान रहे ग्राहक
एटीएम में कैश खत्म, हड़ताल के चलते परेशान रहे ग्राहक
कंचौसी,औरैया। निजीकरण के विरोध के चलते दो दिवसीय हड़ताल होने से सेंट्रल बैंक का कार्य ठप रहा, वही एटीएम में कैश खत्म होने से ग्राहक परेशान रहे, बैंक के बाहर हड़ताल बैनर चस्पा ना होने से ग्राहक बैंक खुलते ही अपने कार्य के लिए बैंक पहुँच गए, बैंक के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को बताया गया निजीकरण के विरोध के चलते बैंक दो दिवसीय हड़ताल है, जिससे सभी लेनदेन कार्य ठप है,ग्राहकों ने बताया कर्मचारी हड़ताल में बैंक के बाहर हड़ताल करने के बजाय बैंक के अंदर कार्य करते नजर आए।वही बैंक में हड़ताल की जानकारी होने से सुखमपुर गांव निवासी वृद्ध रामजानकी तीन किलोमीटर पैदल चलकर बैंक पहुँची तो हड़ताल की जानकारी होने पर थककर बैंक के बाहर ही बैठ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know