आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत या जागरूक
आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत या जागरूक
घर-घर जाकर गर्भवती माताओं को एनीमिया से बचाव और पोषण से किया जागरूक
दिबियापुर,औरैया। ब्लॉक अछल्दा के ग्राम पंचायत औतों में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत घर-घर जाकर धात्री और गर्भवती माता को एनीमिया से बचाव और पोषण से संबंधित चर्चा की। आशा उमा देवी और इद्रावती ने आयरन और कैल्शियम रोज खाने को बताया और माताओं को वितरित दिया। आंगनवाड़ी सुमन चतुर्वेदी ने जल संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया,और बताया की हैंडपंप और घरों के बाहर सोखता गड्ढा बनाकर जल को जमीन में ही जाने का स्रोत बनाकर जल संरक्षण करे। रंजना, अंजली ,अस्मिता प्रिय के घर ग्रह भ्रमण किया, साथ में अन्नप्राशन उत्सव में राखी का 6 माह पूर्ण होने पर खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know