बीजेपी का झंडा लगाने पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ भाई ने की मारपीट
बीजेपी का झंडा लगाने पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ भाई ने की मारपीट
दिबियापुर,औरैया। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष को अपने मकान पर बीजेपी का झंडा लगाना उस समय महंगा पड़ गया जब उनके सगे भाई ने ही इसका विरोध किया , और मण्डल उपाध्यक्ष सहित उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने उनके भाई को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्यामू पुत्र राम सनेही निवासी इंदिरा नगर दिबियापुर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गत दिवस वह मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गया था। रात करीब दो बजे वह लौटकर आया , और अपनी बाइक गैलरी में खड़ी कर दी। उसका भाई रामू और वह एक ही मकान में रहते हैं। सुबह के वक्त वह अपने मकान में ऊपर के हिस्से में बीजेपी का झंडा लगा रहा था। जिससे नाराज होकर उसके भाई रामू ने गैलरी में खड़ी मेरी मोटरसाइकिल मे तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब मेरी पत्नी ने उसे मना किया, तो वह पत्नी को गाली- गलौज करने लगा। ज्यादा कहने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट भी कर दी। शोरगुल सुनकर जब मैं पहुंचा तो मेरे साथ भी मारपीट कर दी। इस दौरान मेरी पत्नी के गले से सोने की चेंन टूट गई , जो खोजने के बाद भी नहीं मिली। घटना को लेकर पुलिस ने रामू को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know