जानवरों का चारा लेने गये युवक की करंट से मौत
औरैया: जानवरों का चारा लेने गये युवक की करंट से मौत
औरेया,,, जानवरो के लिए चारा लेने गए युवक की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत गुस्साए परिजनों ने नही उठने दिया शव घटना स्थल पर उच्चाधिकारियों की कर रहे मांग परिजनों का आरोप काई बार शिकायत के बाद नीचे लटके तारों पर नही कराया गया काम औरेया अजीतमल कोतवाली के रतनीपुर का मामला ।
ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ दिख रहा था आक्रोश नही उठाने दे रहे थे शव
घटना की जानकारी मिलते ही अजीतमल के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझाया बुझाया जो भी आर्थिक मदद होगी शाशन से दिलाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा कार्यवाही की जाएगी।
मामला है ।औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रतनी पुर का जहां भुवनेश उम्र 18 साल जानवरो के लिए खेतों से चारा लेने गया था।जहाँ पर विद्युत लाइन निकली हुई थी जिसके तार काफी नीचे थे कई बार विभाग को कहा गया था ।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।आज भुवनेश चारा लेने गया था तभी इसी लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई परिजनों को जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया ।वही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई परिजन शव नही उठने दे रहे थे।तभी इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँचकर समझाबुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही शासन से जो भी सहायता होगी वह दिलाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know