हिस्ट्रीशीटर ने सफाई कर्मी को मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
हिस्ट्रीशीटर ने सफाई कर्मी को मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
भयभीत सफाई कर्मी ने पुलिस से कार्रवाई की लगाई गुहार
बिधूना औरैया। बिमटामऊ गांव के एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा सफाई कर्मी को बेवजह गाली-गलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने से भयभीत सफाई कर्मी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मुले निवासी एवं ग्राम पंचायत बिमटामऊ में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत संतोष कुमार पुत्र शालिगराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह बुधवार को बिमटामऊ गांव में सफाई कर रहा था तभी इसी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राधा किशन पुत्र रामलाल द्वारा बेवजह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई और अकेला मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित सफाई कर्मी ने कहा है कि उपरोक्त दबंग हिस्ट्रीशीटर आए दिन उस पर नाजायज दबाव बनाकर प्रताड़ित करता है जिससे हिस्ट्रीशीटर की धमकियों से वह बेहद भयभीत है। पीड़ित सफाई कर्मी की शिकायत पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know