पत्रकार व पिता को दबंगों ने गाली देकर किया अपमान
पत्रकार व पिता को दबंगों ने गाली देकर किया अपमान
औरैया। आजकल दबंगों के इतने हौसले बुलंद हो गये हैं , कि पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता करने की घटनाएं घटती रहती हैं। पुलिस प्रशासन उल्टा ही दबंगों के साथ खड़े नजर आता है। पीड़ित पत्रकारों को न्याय की जगह उल्टा ही धमकाते हैं। ऐसा ही मामला एक ताल्हेपुर गांव का निकलकर आया है। जहाँ पर पत्रकार मोहम्मद साजिद व उसके पिता मोहम्मद समीउद्दीन पुत्र समसुद्दीन के साथ गांव के ही कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने रास्ते में घेरकर गाली- गलौज व अभद्रता करने लगे। पीड़ित पत्रकार के पिता ने बताया कि आरोपी अहमद पुत्र बसीर, फिरोज, राजा, मुन्नी, रानी, सभी एकजुट होकर रास्ते में घेर लिया, और गाली देने लगे। जब गाली देने से मना किया, तो और भी उग्र हो गये। पीड़ित ने तहरीर मे बताया कि मैं कल्पतरू कंपनी में काम करता था। जिसमें मैंने इन लोगों का पैसा जमा किया , और जो भी मेरे द्वारा पैसा जमा किया गया उसकी प्रतिमाह की इन लोगो को रसीद देते रहे, लेकिन किन्ही कारणों से कल्पतरू कंपनी को ग्राहकों का उपभोक्ताओं का पैसा भुगतान करने से रोक लगा दी। जिसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। जब कंपनी को भुगतान करने का आदेश मिल जाएगा , तो प्रार्थी के द्वारा इन लोगों का जो भी पैसा होगा कंपनी द्वारा भुगतान करवा दिया जाएगा। जबकि पीड़ित आरोपियों को जमा की गई पूजी का आधा पैसा वापस कर चुके हैं। आरोपी आए दिन रास्ता में घेरकर मां बहनों की गाली- गलौज करते रहते हैं। जब पीड़ित ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी की तहरीर दी, तो उल्टा ही आरोपियों का पक्ष लेकर पुलिस ने पीड़ित को ही हड़का दिया। अब आरोपी पीड़ित को धमकी दे रहे हैं। वह लोग कहते हैं की थाने में शिकायत करके मेरा क्या बिगाड़ लिया। इसके अलावा वह डूब कहती हैं कि तेरी पत्रकारिता निकाल कर रहेंगे। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधिकारियों से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know